मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी महासचिव ने अमित स्वामी को भेजा प्रशंसा पत्र

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अहम खेल संगठन इंटरनेशनल पीयरे डे कोबरटिन कमेटी ने वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिज़ीक फेडरेशनल के अम्बेसडर एट लार्ज रेवाड़ी निवासी अमित स्वामी को उनकी खेल के प्रति उपलब्धियों को लेकर प्रशंसा व बधाई पत्र भेजा...
अमित स्वामी
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अहम खेल संगठन इंटरनेशनल पीयरे डे कोबरटिन कमेटी ने वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिज़ीक फेडरेशनल के अम्बेसडर एट लार्ज रेवाड़ी निवासी अमित स्वामी को उनकी खेल के प्रति उपलब्धियों को लेकर प्रशंसा व बधाई पत्र भेजा है। कमेटी महासचिव अलवीरा रमानी ने वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिज़ीक फेडरेशनल व उसके खिलाड़ियों को बधाई दी है। साथ ही अमित स्वामी के बॉडी बिल्डिंग खेल के प्रति योगदान, युवाओं के सर्वांगीण विकास के प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अमित स्वामी भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखेंगे। अमित स्वामी ने कहा कि कमेटी महासचिव द्वारा उन्हें भेजा प्रशंसा पत्र उनके जीवन की महत्वपूर्ण पूंजी है।

Advertisement
Advertisement
Show comments