मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

International Geeta Mahotsav : संघ के पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने हवन में डाली पूर्णाहुति

Indresh Kumar and ADC Harshit offered Purnahuti in Havan
भिवानी में मंगलवार को हवन यज्ञ में आहुति डालते आरएसएस के राष्ट्रीय पदाधिकारी इंद्रेश कुमार एवं एडीसी हर्षित कुमार व अन्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 10 दिसंबर (हप्र) : आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव (International Geeta Mahotsav) में पूर्णाहुति डाली। ने मंगलवार को स्थानीय हुड्डा पार्क में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि तथा एडीसी हर्षित कुमार ने बतौर विशिष्ट अतिथि यज्ञमान के रूप में शामिल हुए और हवन में पूर्णाहुति डाली। उन्होंने गीता उत्सव की प्रर्दशनी में शिक्षण संस्थानों, धार्मिक व सामाजिक संस्थानों, स्वयं सहायता समूहों व विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये स्टॉलों का अवलोकन किया।

गीता द्वापर युग का संदेश ग्रंथ

इंद्रेश ने कहा कि गीता द्वापर युग का भगवान श्री कृष्ण के मुख से निकला संदेश ग्रंथ है। गीता देश ही नहीं विश्व का मार्गदर्शन करने वाला ग्रंथ है, इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को गीता के संदेश को अपने आचरण में ढालना जरूरी है। गीता एक आदर्श व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित करती है। एक दूसरे से जुड़ना सिखाती है तथा इस सद्भाव एवं समरसता से ही हम दुनिया को सही दिशा में चलने को प्रेरित कर सकते हैं।

Advertisement

International Geeta Mahotsav-सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए उन्होंने सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील की और कहा कि इस तरह की घटनाएं मानवता के खिलाफ हैं। इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बांग्लादेश सरकार को चेताया कि समय रहते यह अत्याचार बंद नहीं किया गया तो इसके परिणाम बुरे होंगे।

पर्यावरण का सन्देश देते हुए कहा कि प्रदूषण रूपी राक्षस को स्वच्छता के माध्यम से खत्म करना है। इलाहाबाद से पर्यावरण को लेकर एक बड़ी पहल शुरू की जा रही है।

International Geeta Mahotsav-40 लाख थैले व 40 लाख थाली भेंट की जाएंगी

महाकुंभ को पॉलिथीन और कचरा मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण शाखा द्वारा थैला और थाली अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए 40 लाख थैले व 40 लाख थाली भेंट की जाएंगी। जिससे प्रयाग राज में महाकुंभ के अवसर पर स्वच्छता रहे और पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वच्छता बनाए रखने, जल बचाने व अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया।

आचार्यों, प्रबुद्घ नागरिकों व गीता मनीषियों ने करवाया गीता हवन यज्ञ

तीन दिवसीय गीता महोत्सव (International Geeta Mahotsav) का शुभारंभ हवन से किया गया। आचार्य सुरेश आदि ने हवन करवाया और मंत्रोच्चारण किया। एडीसी हर्षित कुमार, सीटीएम विपिन कुमार, एसडीएम महेश कुमार ने हवन में पूर्णाहुति डाली।

ये रहे मौजूद

हवन में सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शॉडिल्य, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता, डीडीईओ संतोष नागर, पशुपालन उपनिदेशक डॉ रविन्द्र सहरावत, डॉ. राजेश जांखड, डॉ. विरेन्द्र श्योरण, डीएचओ डॉ. देवी लाल, ओपी नंदवानी, डॉ. मुरलीधर शास्त्री, डॉ. अनिल गौड़, श्री कृष्ण कृपा समिति से डॉ. विनोद छाबड़ा, सुभाष आहुजा, चंद्र ककड़, श्याम जुनेजा, जहर गिरी आश्रम आचार्य, विजय सिंहमार, रमेश सैनी, शिक्षा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वेद प्रकाश यादव, भेपून्द्र धर्माणी, पर्यावरण विद् सुभाष गोयल, सतनारायण मितल, विभाग प्रचारक जितेंद्र सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Bhagavad GitaInternational Geeta Mahotsavअंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2024कुरुक्षेत्र गीता महोत्सवगीता महोत्सवगीता महोत्सव-2024