ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर बनेगा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर

निर्माण कार्य पर खर्च होंगे 427 करोड़
ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे कन्वेंशन सेंटर के कार्य का निरीक्षण करते प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर। -निस
Advertisement

मंत्री राजेश नागर ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र में बन रहे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने यहां चल रहे कार्य की सामग्री और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि दिल्ली के विज्ञान भवन की तर्ज पर यह सेंटर बनाया जाएगा और इस अवसर पर 427 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि इसमें 2200, 1000 और 350 लोगों की क्षमता के तीन अलग-अलग हाल होंगे। जिसमें विभिन्न प्रकार के आयोजन हो सकेंगे। इस केंद्र पर बच्चों के लिए गेमिंग सेंटर भी बनाया जाएगा।

वहीं करीब एक हजार कार की पार्किंग की व्यवस्था भी होगी। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि इस इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के बन जाने के बाद ग्रेटर फरीदाबाद की तरफ बड़े उद्यमियों का रुख होगा, जिसका लाभ हमारे क्षेत्र को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस कन्वेंशन सेंटर पर आने वाले समय में बड़े-बड़े एकेडमिक्स और इंस्टीट्यूशनल कार्यक्रम होंगे। जिससे लोगों की कनेक्टिविटी फरीदाबाद के साथ जुड़ेगी। उन्होंने बताया कि आज विकास कार्यों का जायजा लिया है और व्यवस्थाओं के बारे में जरूरी निर्देश अधिकारी व ठेकेदार को दिए गए हैं। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आज वह कार्य हो रहे हैं जो कभी सोचे नहीं गए थे। तिगांव विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद से हो रहा है। वह हरियाणा के 90 विधानसभा क्षेत्र में विकास करवा रहे हैं। यही कारण है कि हरियाणा की जनता ने भाजपा की सरकार को प्रदेश में तीसरी बार मौका दिया है जो कि अभूतपूर्व है।

Advertisement

 

Advertisement