ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सम्मोहन कर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 3 गुर्गे गिरफ्तार, 6 दिन के रिमांड पर

बातों में उलझाकर करते थे धोखाधड़ी, दो गुर्गों पर था 5-5 हजार का इनाम
Advertisement
गुरुग्राम, 21 अप्रैल (हप्र)खुद को भगवान का भक्त बताकर दुख दूर करने का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले तीन ठगों को पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों की पहचान खुर्शीद निवासी गांव महमूदपुर गढ़ी माजरा सादलपुर जिला मेरठ, सैफुद्दीन व शहजाद दोनों निवासी गांव ठंडा नाला गुलार भोज जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई।

एक महिला ने थाना शहर सोहना में शिकायत थी कि 7 अप्रैल 2025 को वह सुबह घूमने बालुदा रोड़ पर गई थी, वहां पर उसे व्यक्ति मिला, जिसने कुछ करने के बात कही। इसी दौरान वहां दूसरा व्यक्ति भी आ गया। महिला ने उनके प्रभाव में आकर अपने पहने हुए आभूषण उन्हें दे दिए और उनके कहे अनुसार पेड़ों के पत्ते तोड़ते हुए चली गई।

Advertisement

जब वापिस आई तो वे व्यक्ति वहां नहीं मिले। थाना शहर सोहना में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-43, गुरुग्राम की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस केस में एक आरोपी को 15 अप्रैल 2025 को उद्यम सिंह नगर उत्तराखंड से काबू किया। आरोपी की पहचान खुर्शीद निवासी गांव महमूदपुर गढ़ी माजरा सादलपुर जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी गांव ठंडा नाला गुलार भोज जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 6 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।

अपराध शाखा सेक्टर-43 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आगामी कार्यवाही करते हुए इस केस में 2 आरोपियों सैफुद्दीन व शहजाद को 20 अप्रैल 2025 को उद्यम सिंह नगर, उत्तराखंड से काबू किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी सैफुद्दीन ने राजस्थान से चोरी करने की 1 वारदात तथा जिला रेवाड़ी से धोखाधड़ी से चोरी करने की 1 वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है।

दोनों मामलों में आरोपी सैफुद्दीन पर 5-5 हजार रुपयों का ईनाम घोषित किया हुआ था। आरोपी शहजाद व खुर्शीद ने मुंबई में धोखाधड़ी की एक अन्य वारदात को अंजाम देने का भी खुलासा किया है। पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपी खुद को भगवान का भगत बताकर हिप्नोटाइज करके धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते है।

आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड जांच से कि आरोपी सैफुद्दीन पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, डकैती करने, शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत 3 अभियोग उत्तराखंड में, आरोपी शहजाद पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के तहत एक केस उत्तराखंड में दर्ज है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई 2 बाइक, 48 नग व 12 हजार 500 रुपए बरामद किए गए है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news