विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौंडा ब्रांच में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरु
बल्लभगढ़ के विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौंडा ब्रांच में आज बड़े उत्साह और उमंग के साथ इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर के पिताश्री एवं वरिष्ठ...
बल्लभगढ़ के विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौंडा ब्रांच में आज बड़े उत्साह और उमंग के साथ इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर के पिताश्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर रहे, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में एसएचओ छांयसा कृष्ण कुमार और चांदपुर चौकी इंचार्ज उमेश कौशिक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों का अभिनंदन किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन रूप सिंह नागर ने बैटिंग कर किया, जिसके साथ ही मैदान में जोश और उत्साह का माहौल छा गया।
विद्यालय के निदेशक दीपक यादव और प्राचार्य रेखा मलिक ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन की भावना को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-2, घरोरा ब्रांच और युवराज सिंह क्रिकेट अकादमी की टीमें भाग ले रही हैं।
मुख्य अतिथि रूप सिंह नागर ने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक होते हैं। एसएचओ कृष्ण कुमार ने कहा कि छात्र जीवन में खेलों का विशेष महत्व है और ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं। चौकी इंचार्ज उमेश कौशिक ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ खेलों में भी आगे बढ़ना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में निदेशक दीपक यादव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और खिलाड़ियों को पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ खेलने की शुभकामनाएं दीं।

