Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फरीदाबाद में सघन सर्च ऑपरेशन, अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े 200 लोग जांच रडार पर

नूंह से दो युवक गिरफ्तार, आतंकी फंडिंग से जुड़ाव; मस्जिदों, होटलों, किराएदारों की व्यापक जांच

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
दिल्ली बम धमाके के बाद जांच करती फरीदाबाद पुलिस। (हप्र)
Advertisement

दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद फरीदाबाद और नूंह जिलों में सुरक्षा एजेंसियों ने जांच और तलाशी अभियान तेज कर दिया है। जांच एजेंसियों के अनुसार अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉ. उमर नबी और डॉ. मुजम्मिल से जुड़े लगभग 200 लोग रडार पर हैं। इसी क्रम में रविवार को नूंह शहर की हयात कॉलोनी से रिजवान और शोएब को हिरासत में लिया गया है। शोएब यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रिशियन है और दोनों पर आतंकी फंडिंग में शामिल होने का आरोप है। जांच में नूंह के दो स्थानीय नेताओं के नाम भी सामने आए हैं।

उधर यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक संयुक्त टीम रविवार दोपहर अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची। टीम के साथ दिल्ली ब्लास्ट का एक आरोपी भी मौजूद था। टीम का नेतृत्व एक आईपीएस अधिकारी कर रहे थे। जांच एजेंसी जिस युवक को लेकर यूनिवर्सिटी पहुंची थी, उसे बाद में वापस ले जाया गया। बताया गया कि जांच के सिलसिले में उसे यहां लाया गया था। साथ ही, आतंकी डॉ. उमर के नूंह स्थित किराए के मकान पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी है।

Advertisement

ट्रेन में बम की सूचना निकली झूठी

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने के बाद अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई। डॉग स्क्वायड ने एक संदिग्ध यात्री के सामान की जांच की, जिसमें केवल भोजन सामग्री और अमरूद मिले। यात्री की पहचान बिहार के मधुबनी निवासी सुशील सैनी के रूप में हुई, जो फरीदाबाद की डबुआ फल मंडी में दुकान नंबर 62 पर काम करता है और रविवार को गांव लौट रहा था।

Advertisement

मस्जिदों पर बढ़ी निगरानी, 140 की जांच पूरी

फरीदाबाद जिले में करीब 300 मस्जिदें हैं, जिनमें से 50 से अधिक मुस्लिम बहुल गांवों की मस्जिदें विशेष निगरानी में हैं। पुलिस अब तक लगभग 140 मस्जिदों की जांच कर चुकी है। अल-फलाह यूनिवर्सिटी के आसपास के गांव—फतेहपुर तगा, जखोपुर, सिरोही और टीकरी खेड़ा—भी रडार पर हैं। धौज में लगभग 30 मस्जिदें हैं, जबकि फतेहपुर तगा में 12 और जखोपुर–सिरोही–टीकरी खेड़ा में 25 से अधिक मस्जिदें हैं।

जांच एजेंसियों को पता चला है कि यूनिवर्सिटी परिसर की मस्जिद का इमाम इश्तियाक सीधे आतंकी डॉ. मुजम्मिल के संपर्क में था। मुजम्मिल यहां दिन में पांच बार नमाज पढ़ने आता था और हर बार इमाम से लंबी बातचीत करता था। जांच में यह भी सामने आया कि सिरोही की मस्जिद के इमाम इमामुद्दीन से भी मुजम्मिल संपर्क में था और उसके घर पर वह इलाज के नाम पर आता-जाता था। कुछ दवाओं और मेडिकल जरूरतों को लेकर इमामुद्दीन की डॉ. मुजम्मिल से कभी-कभार बात होती थी। दिल्ली पुलिस शुक्रवार रात इमामुद्दीन को पूछताछ के लिए ले गई है।

इसके अलावा मुजम्मिल श्रीनगर की मस्जिदों में भी लगातार आता–जाता था और फतेहपुर तगा में युवाओं के साथ ज्यादा समय बिताता था, जिसके कारण वहां के एक इमाम को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए उठाया गया है।

बाहरी राज्यों से आने वाली जमातों पर रोक

जिले की कई मस्जिदों में यूपी, बिहार और जम्मू-कश्मीर से जमातें आती हैं जिनकी गतिविधियां गोपनीय रहती हैं। पुलिस ने फिलहाल ऐसी जमातों के प्रवेश पर रोक लगा दी है और स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बाहरी लोगों का पूरा रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज किया जाए।

800 पुलिसकर्मी जांच में जुटे

फरीदाबाद पुलिस ने आतंकी नेटवर्क को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है। अब तक 1700 किरायेदारों, 40 खाद–बीज दुकानों, 100 कार डीलरों, 200 होटलों व गेस्ट हाउसों के लोगों, और कश्मीर के रहने वाले 500 लोगों से पूछताछ की गई है।

डीसी विक्रम सिंह ने निर्देश जारी किए हैं कि सभी संस्थान परिसर में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाएं, साइबर कैफे में आने वालों का रजिस्टर बनाए रखें और पुरानी गाड़ियों की खरीद–फरोख्त का पूरा रिकॉर्ड अनिवार्य रूप से सुरक्षित रखें।

Advertisement
×