Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बीमा कंपनी ने किसानों के दबाए 350 करोड़ : फरटिया

विधानसभा में लोहारू के विधायक ने उठाया मुद्दा, कहा-जनता तरस रही पानी-बिजली-स्वास्थ्य को
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विधानसभा में क्षेत्र की मांगों को उठाते विधायक राजबीर फरटिया। -हप्र
Advertisement
कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया ने बुधवार को विधानसभा में लोहारू, सिवानी और बहल क्षेत्र की समस्याओं को प्रखरता से उठाते हुए सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि किसानों का 350 करोड़ रुपये का फसल बीमा मुआवजा बीमा कंपनी दबाकर बैठी है और किसान महीनों से चक्कर काट रहे हैं। फरटिया ने सवाल किया कि सरकार बताए कि आखिर किसानों को उनका हक कब मिलेगा? उन्होंने चेताया कि देरी करना किसानों के साथ सरासर विश्वासघात होगा।

फरटिया ने स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि लोहारू और सिवानी के अस्पतालों में डॉक्टरों और स्टाफ की भारी कमी है, भवन निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं और एचआईवी/एड्स कंट्रोल सोसायटी के कर्मचारी असुरक्षा में जी रहे हैं। ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों की हालत इतनी खराब है कि लोग मामूली इलाज के लिए भी भटकते हैं।

Advertisement

उन्होंने पेयजल संकट को विकराल बताते हुए कहा कि बहल-सिवानी-लोहारू क्षेत्र की जर्जर पाइपलाइनें बदले बिना कोई समाधान संभव नहीं। बारिश पड़ते ही लोहारू, सिवानी और बवानी खेड़ा में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। उन्होंने स्थायी निकासी व्यवस्था और ढाणियों को जोड़ने वाली जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की।

शिक्षा व्यवस्था पर भी उठाए सवाल

शिक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए फरटिया ने कहा कि बहल का महिला कॉलेज भवन तैयार है, लेकिन विज्ञान संकाय अब तक शुरू नहीं हुआ। शिक्षकों की कमी से बेटियां पढ़ाई बीच में छोड़ने को मजबूर हैं। उन्होंने बहल को सब-डिवीजन का दर्जा देने की पुरजोर मांग की।

सड़क और यातायात पर उन्होंने कहा कि लोहारू, ढिगावा, बहल और सिवानी की बाईपास परियोजनाएं अधूरी हैं, जिससे लोग रोज़ाना जाम और हादसों से जूझ रहे हैं। बहल कस्बे में बस अड्डा तक नहीं है। उन्होंने सड़क सुरक्षा के लिए पुल और सर्कल निर्माण की जरूरत बताई। औद्योगिक पिछड़ेपन पर सवाल उठाते हुए विधायक ने कहा कि राजस्थान सीमा से सटा यह क्षेत्र उद्योगों का हब बन सकता है, लेकिन सरकार की बेरुखी के कारण न तो उद्योग आए, न युवाओं को रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि घोषणाओं के बावजूद जमीनी स्तर पर विकास नदारद है।

Advertisement
×