इंश्योरेंस एजेंट से 38.78 लाख की साइबर ठगी
शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर साइबर ठगों ने एक इंश्योरेंस एजेंट से 38 लाख 78 हजार रुपये हड़प लिए। मामला साइबर थाना पुलिस में दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। कृष्णा...
Advertisement
शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर साइबर ठगों ने एक इंश्योरेंस एजेंट से 38 लाख 78 हजार रुपये हड़प लिए। मामला साइबर थाना पुलिस में दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
कृष्णा नगर निवासी निखिल शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह एक इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट है। 5 जुलाई को उसके वॉट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया, जिसमें शेयर मार्केट में निवेश कर भारी कमाई का दावा किया गया था। ठग के झांसे में आकर उसने 22 जुलाई को पहली बार 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद लगातार अलग-अलग खातों में रकम भेजने के लिए दबाव बनाया गया और कुल 38.78 लाख रुपये वसूल लिए गए। रुपये लौटाने की मांग पर आरोपियों के मोबाइल फोन बंद हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement