गांवाें में तुरंत पंप सेट भेजने के निर्देश
सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि गोहाना से विभिन्न जिलों का अतिरिक्त पानी गुजर रहा है, इसलिए स्थानीय प्रशासन द्वारा मुस्तैदी से कदम उठाए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन-जिन गांवों में जलभराव की जानकारी सामने आ रही है, वहां तुरंत पंपसेट लगाकर पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए। बृहस्पतिवार को सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने सिंचाई विभाग के गोहाना-रोहतक रोड पर ड्रेन संख्या-8 व डायवर्जन ड्रेन संख्या-8 के माहरा हैड का एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा किया। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ड्रेन संख्या-8 में सोनीपत, पानीपत, जींद, कैथल का बरसाती पानी रोहतक, झज्जर होते हुए यमुना नदी में जा रहा है। वहीं डायवर्जन ड्रेन संख्या-8 सोनीपत होकर यमुना नदी में जाता है। वर्तमान में दोनों में पानी पूरी क्षमता के साथ बह रहा है। उन्होंने डीसी सुशील सारवान से भी फोन पर बात करते हुए निर्देश दिए कि जिन गांवों में जलभराव को लेकर समस्या है, वहां पर किराए पर मोटर लेकर भी पंपसेट चलवाए जाएं। वहीं, एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय ने बताया कि गोहाना-बरोदा इलाके में 83 मोटर व पंपसेट लगवाकर पानी की निकासी करवाई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आने वाली किसी भी शिकायत के निदान के लिए मुस्तैद है।