प्राइवेट स्कूलों को 31 तक अंडर हेड फीस की जानकारी देने के निर्देश
हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों ने फार्म-6 में चालाकी करते हुए अंडर हेड फीस वाले कॉलम में जान बूझकर जीरो भर दिया है, ताकि यह दिखाया जा सके कि वे इस तरह की कोई फीस लेते ही नहीं हैं। यह चालाकी उनके द्वारा जमा कराए गए फॉर्म 6 के ब्यौरे की शिक्षा निदेशक पंचकूला द्वारा जांच करने पर पकड़ में आई है। अब शिक्षा विभाग ने पत्र भेजकर ऐसे 10,000 से ज्यादा स्कूलों को अपनी गलती सुधारने का एक मौका दिया है। उनसे 31 जुलाई तक अपनी अंडर हेड फीस की सही जानकारी देने को कहा है। हरियाणा अभिभावक एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष ओपी शर्मा व प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा है कि दोषी स्कूलों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की जगह उनको 31 जुलाई तक अपनी अंडर हेड फीस की सही जानकारी देने को कहा गया है। मंच के प्रदेश संरक्षक सुभाष लांबा व लीगल एडवाइजर बीएस विरदी ने कहा है कि प्रत्येक मान्यता प्राप्त स्कूल को अपने नोटिस बोर्ड या वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से फार्म-6 की जानकारी प्रदर्शित करनी चाहिए लेकिन वे करते नहीं हैं।