‘अधिकारियों को निर्देश, शहरी क्षेत्र में दुरुस्त हो सफाई व्यवस्था’
भिवानी, 12 जून (हप्र)
नगर परिषद स्थित कार्यालय में डीएमसी गुलजार मलिक ने नगर परिषद भिवानी के अलावा बवानी खेड़ा, लोहारू और सिवानी नगर पालिका के अधिकारियों की मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ-साथ लोगों को स्थानीय निकाय के माध्यम से प्रदान की जाने वाली जरूरी सेवाओं के बारे आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भिवानी शहर और कस्बों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। मानसून से पहले सभी नालों की सफाई करवाई जाए, ताकि बरसाती पानी की निकासी सुचारू ढंग से हो सके। सार्वजनिक शौचालय की सफाई भी नियमित रूप से हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर और कस्बों के सभी शमशान घाटों का निरीक्षण करके वहां पर पेयजल आदि मूलभूत सुविधाएं प्रदान करें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर में जितने भी अवैध साईट पर विज्ञापन लगे हुए हैं, जो कि शहर की सुंदरता को खराब कर रहे हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। शहर और कस्बों में स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करें। उन्होंने कहा कि शहर में जितने भी अवैध कब्जे हैं, उनको चिन्हित कर नोटिस जारी किए जाएं। नागरिकों को किसी प्रकार से परेशानी नहीं होनी चाहिए।