मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जल निकासी के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश

गुरुग्राम, 29 मई (हप्र) नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने कहा कि अधिकारी जून माह के अंत तक जलनिकासी के सभी पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें, ताकि मानसून के दौरान जलभराव की समस्या न हो। उक्त निर्देश...
गुरुग्राम नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त बलप्रीत सिंह बुधवार को ड्रेनेज और सीवर की समस्याओं के निदान पर बैठक करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 29 मई (हप्र)

नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने कहा कि अधिकारी जून माह के अंत तक जलनिकासी के सभी पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें, ताकि मानसून के दौरान जलभराव की समस्या न हो। उक्त निर्देश डा. सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में इंजीनियरों के साथ आयोजित बैठक में दिए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि ड्रेनेज व सीवरेज की सफाई एवं मरम्मत संबंधी कार्य 1 जून से शुरू करवाकर 30 जून तक पूरे करवाएं। इसके लिए अभी से सभी तैयारियां पूरी करने में जुट जाएं। इसके साथ ही ओल्ड दिल्ली रोड तथा बसई-गढ़ी रोड पर किए जा रहे ड्रेनेज निर्माण कार्य में और अधिक तेजी लाई जाए, ताकि मानसून से पूर्व निर्माण कार्य पूरा किया जा सके। अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि मानसून के दौरान जिन स्थानों पर पंप व मशीनरी लगाई जानी है, वहां का निरीक्षण पहले से ही सुनिश्चित किया जाये। बैठक में चीफ इंजीनियर मनोज यादव, एसई विकास मलिक, कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार व मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Advertisement