Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

छठ पूजा से पहले यमुना नदी की स्वच्छता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

यमुना जल गुणवत्ता सुधार को लेकर मुख्य सचिव ने वीसी से की समीक्षा बैठक हरियाणा सरकार ने आगामी छठ पूजा से पहले यमुना नदी की जल गुणवत्ता और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। मुख्य सचिव...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

यमुना जल गुणवत्ता सुधार को लेकर मुख्य सचिव ने वीसी से की समीक्षा बैठक

हरियाणा सरकार ने आगामी छठ पूजा से पहले यमुना नदी की जल गुणवत्ता और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी हाल में अनुपचारित जल या औद्योगिक अपशिष्ट यमुना नदी में नहीं छोड़ा जाए।

हरियाणा सरकार का उद्देश्य है कि छठ पूजा के दौरान यमुना नदी का जल स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रहे, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुविधाजनक रूप से पूजा-अर्चना कर सकें। बैठक में मुख्य सचिव ने सभी एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) को पूर्ण क्षमता से संचालित रखने और तकनीकी जांच कर किसी भी खराबी या अवरोध को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करने के निर्देश दिए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यमुना तट के घाटों पर स्नान और पूजा के लिए आते हैं, इसलिए घाटों की स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने अधिकारियों को सभी घाटों की नियमित निगरानी, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीटीएम अंकित कुमार और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×