महापुरूषों के नाम पर बनाए चौकों के रखरखाव को आगे आई संस्थाएं
सोनीपत, 30 मई (हप्र)
महापुरुषों के नाम पर शहर में बनाये गए चौकों का रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण का अभियान चलाया जायेगा। चौकों का सौंदर्यीकरण करने के बाद रखरखाव का जिम्मा शहर की शिक्षण संस्थाएं उठाएंगी।
इस संबंध में गेटवे स्कूल के प्रांगण में शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों की बैठक मेयर राजीव जैन की अध्यक्षता में हुई जिसमें चौकों के रखरखाव, शहर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने एवं शहर को सुंदर बनाने के सुझावों बारे चर्चा की गई।
बैठक में राकेश कुच्छल, नीरज शर्मा, राहुल मंगला, प्रेम ओझा, दीपक, राजेंद्र, जितेंद्र चावला उपस्थित हुए जिसमें विभिन्न संस्थाओं ने चौकों का रखरखाव करने की जिम्मेदारी ली।
ज्योतिबा फुले चौक का जैन विद्या मंदिर, छोटू राम चौक का इंडियन स्कूल, नंदी चौक का ऋषिकुल विद्यापीठ, सुभाष चौक का सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तिरंगा चौक का सेफ इंडिया फाउंडेशन, विवेकानंद चौक का रोटरी क्लब, महाराणा प्रताप चौक का गेटवे इंटरनेशनल स्कूल, पंडित श्रीराम शर्मा चौक का ऋषिकुल विद्यापीठ, आईटीआई चौक का लिटिल एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा इनर व्हील क्लब रखरखाव करेंगे।
इसी तरह महाराजा अग्रसेन चौक का श्रीजी इंटरनेशनल, देवीलाल चौक का द हिंदू एजुकेशनल सोसायटी, अंबेडकर चौक का द हिंदू एजुकेशनल सोसाइटी, कालूपुर चुंगी चौक का ज्ञान विद्यापीठ, भगत सिंह चौक का विजय हाई स्कूल, अरुट जी महाराज चौक का बीएम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, गीता चौक का डीएवी स्कूल, चंद्रशेखर आज़ाद चौक का ज्ञान गंगा ग्लोबल एवं परशुराम चौक का जेकेपी इंटरनेशनल स्कूल
रखरखाव करेगा।