विपक्ष संसद में चर्चा करने के बजाय सड़क पर कर रहा नौटंकी : कार्तिकेय
मिट्टी से बर्तन और मूर्तियां बनाने की कला हमारी अमूल्य धरोहर है। इसे नियमित रूप से भविष्य में भी बनाये रखने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से जुड़े हुए लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह बात राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बुधवार को बाल भवन सभागार में आयोजित समारोह में प्रजापति समुदाय के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए कही। समारोह की अध्यक्षता डीसी अभिषेक मीणा ने की। समारोह में कार्तिकेय शर्मा ने जिला में 67 गांवों के 2801 लाभार्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किये।
सांसद शर्मा ने कहा कि सरकार ने मिट्टी कला बोर्ड का गठन करते हुए कलात्मक वस्तुओं के निर्माण करने वालों को प्रोत्साहन भी दिया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन रेवाड़ी की धरती के लिए विशेष रूप से प्रजापति समाज के लिए ऐतिहासिक है। विपक्ष संसद में चर्चा के बजाए सडक़ पर नौटंकी कर रहा है। प्रजापति समाज की ओर से रोशन लाल ठेकेदार और के.के प्रजापति द्वारा सांसद व डीसी अभिषेक मीणा को मान सम्मान की पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, महामंत्री हिमांशु पालीवाल, रत्नेश बंसल, एडीसी राहुल मोदी, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार व डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान आदि मौजूद थे। प्रेसवार्ता हुए सांसद ने कहा कि राहुल गांधी का उनकी आवाज दबाने वाला बयान निंदनीय है। जहां-जहां कांग्रेस हारती है, वहीं बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करती है।