पटाखे चलाने के बजाय त्रिवेणी रोपित कर मनाएं दिवाली : त्रिवेणी बाबा
दिवाली पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए त्रिवेणी बाबा ने कहा कि पटाखे चलाने से न केवल वायु प्रदूषण बढ़ता है बल्कि इससे ध्वनि प्रदूषण भी फैलता है, जो मनुष्यों के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी हानिकारक है। इसलिये हर नागरिक को पर्यावरण संरक्षण की तरफ ध्यान देते हुए पटाखे चलाने के बजाय त्रिवेणी रोपित कर दिवाली मनानी चाहिये। त्रिवेणी बाबा शुक्रवार को रोहतक गेट स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित त्रिवेणी कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर चन्द्र प्रभा ने लोगों से अपील की कि वे इस बार ग्रीन दिवाली मनाएं। उन्होंने कहा कि दिवाली का असली अर्थ है प्रकाश फैलाना, न कि धुआं। हमें दीपक जलाकर, पौधे लगाकर और जरूरतमंदों की मदद कर इस त्योहार को सार्थक बनाना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक हवलदार लोक राम नेहरा ने बताया कि इस दिवाली पर पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत वे शहर में तुलसी वितरण करेंगे। इस मौके पर मोनू तालु समेत कई पर्यावरण प्रेमी मौजू रहे।