चरखी दादरी में पुलिस महानिरीक्षक ने जब्त मादक पदार्थों को किया चेक, दिये निर्देश
चरखी दादरी में पुलिस महानिरीक्षक वाई पूर्ण ने एनडीपीएस एक्ट के तहत जिले में जब्त किए गए मादक पदार्थों को चेक किया। उन्होंने जल्द से जल्द इनके निस्तारण के आदेश दिए। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि दादरी पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक वाई पूर्ण ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध गोष्ठी भी ली, जिसमें एसपी अर्श वर्मा समेत सभी डीएसपी व थाना प्रभारी समेत पुलिस प्रवक्ता मौजूद रहे।
बैठक के दौरान आईजी वाई पूर्ण ने पुलिस अधीक्षक व सभी डीएसपी को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को सख्त निर्देश दें कि नशीले पदार्थ बेचने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करें और इनकी प्रॉपर्टी की पहचान करके अटैच करें। उन्होंने पूर्व में नशा बेचने वालों की भी जानकारी ली और उन पर नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही नशा तस्करों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन की जानकारी भी ली।