सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के तहत बसों का निरीक्षण
वाहन जांच टीम में एसडीएम डाॅ. जितेन्द्र सिंह अहलावत, खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ. विश्वेश्वर कौशिक, बीआरसी दिलबाग सिंह, सुनील कुमार, नवीन कुमार, एडीटीओ, देवेन्द्र कुमार, रवि आरटीओ कार्यालय, श्रीभगवान हरियाणा राज्य परिवहन नारनौल के कर्मचारी भी शामिल थे। जिन्होंने स्कूल बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट, इंश्योरेंस, प्रदूषण, टैक्स व रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्रों की जांच की वहीं स्कूल बसों में फस्टएड बाॅक्स, अग्निशमन यंत्र, जीपीएस सिस्टम व टायर आदि की जांच की गई।
आरटीए कार्यालय के श्रीभगवान, सुनील कुमार ने बसों को चलाकर उनके ब्रेक, लाइट, वाईपर, साईड इंडीगेटर व स्पीड का निरीक्षण किया। कनीना के एसडीएम जितेन्द्र सिंह अहलावत ने सभी चालक व परिचालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव, उपनिदेशक औमप्रकाश, सीईओ आरएस यादव, परिवहन प्रभारी अनिल शर्मा सहित शिक्षक उपस्थित थे।