Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सस्ती और अच्छी उच्च शिक्षा के लिए इनसो चलाएगी मुहिम : दुष्यंत चौटाला

स्थापना दिवस पर मदवि में सामाजिक सरोकार दिवस मनाया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक में मंगलवार को मदवि में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को गुलदस्ता भेंट करते इनसो कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

इनसो ने 23वां स्थापना दिवस महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में सामाजिक सरोकार दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर आयोजित आधुनिक कृषि विषयक सेमिनार में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आने वाले शैक्षणिक सत्रों में सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के लिए इनसो बड़ी मुहिम चलाएगी ताकि युवाओं पर पढ़ाई का आर्थिक बोझ न पड़े। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंजाब और राजस्थान की तुलना में हरियाणा में तकनीकी शिक्षा की फीस तीन गुना अधिक है। यह स्थिति युवाओं के भविष्य के लिए चिंताजनक है। इन विषयों के साथ-साथ छात्र संघ चुनाव की बहाली का मुद्दा भी वे राज्यपाल के समक्ष उठाएंगे। सेमिनार में इनसो प्रदेश अध्यक्ष दीपक मलिक, रोहतक प्रभारी हरज्ञान मौखरा, जिलाध्यक्ष डॉ. संदीप हुड्डा, वरिष्ठ नेता राजेंद्र लतानी, पृथ्वीराज मील, अजय इंदौरा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जलभराव की समस्या पर उन्होंने कहा कि सरकार में रहते  हुए उन्होंने ड्रेनों की सफाई और पंपिंग व्यवस्था दुरुस्त करवाई थी, लेकिन वर्तमान सरकार इस दिशा में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने 1170 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर की थीं, जिनमें से 400 करोड़ रुपये इस क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के लिए थे, लेकिन अब तक उसका टेंडर तक नहीं हुआ। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे हमेशा जनहित की बात निर्भीकता से रखते थे और उनकी किसान हितैषी सोच सदैव याद रखी जाएगी।

Advertisement

Advertisement
×