गौशालाओं में सेवा कर स्थापना दिवस मनाएगी इनसो : कर्नल राठी
इनसो अपना स्थापना दिवस झज्जर की गौशालाओं में गौसेवा करके मनाएगी। इस दिन कार्यकर्ता गौशालाओं में जाकर गौसेवा करेंगे और जनहित के लिए पार्टी को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लेंगे। यह बात जजपा के झज्जर प्रभारी कर्नल एसएस राठी ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के रूबरू होकर कही। उन्होंने कहा कि जजपा का हमेशा ही संकल्प सेवाभाव का रहा है। पार्टी चाहे सत्ता में हो या फिर सत्ता से बाहर जजपा चाहती है कि जनहित के मुद्दों पर काम हो और वह योजनाएं आगे बढ़ाई जाए जिससे की आम आदमी का भला होता हो। कर्नल राठी ने कहा कि उनकी पार्टी स्व. चौ. देवीलाल द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने वाली है। पार्टी सुप्रीमो डाॅ. अजय चौटाला, पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला और दिग्विजय चौटाला स्व. चौधरी देवीलाल की नीतियों का ही अनुसरण कर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर भी निशाना साधा कि हाल हीं में हुए विस चुनाव में यदि कांग्रेस हरियाणा में भाजपा से सांठगांठ न करती तो प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार कतई न बनती। उन्होंने झज्जर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए सदस्यता अभियान की भी जानकारी ली। झज्जर के हर विस क्षेत्र में 5-5 हजार सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं के बीच रखा गया था। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसी लक्ष्य काे पूरा करते हुए नए सदस्यता अभियान की 20 हजार नए सदस्यों की काॅपियां भी सौंपी। मौके पर दूसरी पार्टियां छोड़कर आए एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों को भी जजपा की सदस्यता दिलवाई गई। जेजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में बुधराम व उसकी पत्नी प्रेमवती सहित उनका परिवार व अन्य लोग शामिल है। कर्नल राठी ने कहा कि इनसो का स्थापना दिवस 5 अगस्त को मनाया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से दिग्विजय चौटाला भाग लेंगे। बैठक में विशेष रूप से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश जाखड़, झज्जर जिलाध्यक्ष संजय दलाल, पूर्व जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कादयान, जिला प्रवक्ता विकास पाराशर, नसीब भारतीय, हलकाध्यक्ष मिंटू ठेकेदार, बादली हलकाध्यक्ष धर्मेन्द्र गूलिया, बहादुरगढ़ हलकाध्यक्ष संदीप अहलावत व राजू दलाल बहादुरगढ़ हलका प्रभारी भी मौजूद रहे।