बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ इनेलो का पहली को प्रदर्शन
भिवानी, 29 जून (हप्र)बिजली दरों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने 1 जुलाई को पंचकूला में प्रदर्शन कर सेक्टर-6 में बिजली निगम के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपने का ऐलान किया है। इस प्रदर्शन को सफल बनाने और तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को इनेलो की बैठक स्थानीय कोर्ट परिसर के सामने आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता इनेलो जिला अध्यक्ष अशोक ढ़ाणीमाहु ने की। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इनेलो जिला अध्यक्ष अशोक ढ़ाणीमाहु ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में लगातार बढ़ोतरी कर आम जनता की कमर तोड़ी जा रही है।
उन्होंने कहा कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए यह एक और बड़ा बोझ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों को लगातार नजरअंदाज कर रही है और उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। ढ़ाणीमाहु ने कहा कि एक जुलाई को होने वाला यह प्रदर्शन बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ सरकार को जगाने का एक प्रयास है तथा इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से बढ़ाई गई दरें वापस लेने की मांग की जाएगी।
इनेलो जिला अध्यक्ष ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने बढ़ाए गई बिजली की दरें वापस लेकर आमजन को राहत नहीं दी तो इनेलो बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी। इस अवसर पर सुनील लांबा, दिलबाग चेयरमैन, कृष्ण सिवाच मिताथल, जितेंद्र मिनी गौरीपुर, अजीत बड़ेसरा, निशांत ढ़ांडा, जगराम बुसान, अशोक मैनेजर, शारदा मिश्रा, सरोज श्योराण, अनिल काठपालिया, सूरजभान एसडीओ, राजेश पुनिया, रण सिंह श्योराण, राय सिंह, भूपेंद्र कोच, सुभाष धानक, राजेंद्र लोहानी, रतीराम अलखपुरा, विक्रम तोशाम, रामफल मास्टर, सुनील स्वामी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।