सम्मान दिवस पर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी रैली करेगा इनेलो : अभय
इनेलो सुप्रीमो चौधरी अभय चौटाला ने शुभम गार्डन में इनेलो जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा के संयोजन में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों से हरियाणा में भाजपा सरकार ने प्रदेश में जात-पात और धर्म के नाम पर विभाजन किया है, जिससे भाईचारे को भारी नुकसान पहुंचा है। आज प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर हैं।
साथ ही भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकारों में शराब, गेहूं, धान और रजिस्ट्री के बड़े घोटाले हुए हैं। इस दौरान फरीदाबाद की धरा पर पहुंचने पर इनेलो जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा के नेतृत्व में अभय चौटाला का इनेलो कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जहां मोहना, खेड़ी गांव सहित कई गांवों के सरदारों ने चौटाला व रामपाल माजरा को सम्मान स्वरूप पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। साथ ही सैकड़ों नए सदस्यों को पार्टी में शामिल किया गया। इनेलो जिलाध्यक्ष रुपचंद लाम्बा ने विश्वास जताया कि फरीदाबाद से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता 25 सितंबर को रोहतक में आयोजित सम्मान रैली में हिस्सा लेंगे और उन्होंने इस रैली के लिए पांच लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की।
अभय ने जजपा पर तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता ने उनका बिस्तर बांध दिया है और अपील की कि वे 25 सितंबर की रैली में शामिल होकर अपने पाप धोएं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है और बाढ़ के बावजूद राहत कार्यों में लापरवाही बरती गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब के 350 बाढ़ प्रभावित गांव उन्होंने गोद लिए हैं और राहत सामग्री भेज रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में अभय चौटाला, रामपाल माजरा व अन्य नेताओं ने जिला इनेलो कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। चौटाला ने कहा कि यह सम्मान दिवस हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी, जिसकी सफलता के बाद भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी।
सरकार नहीं उठा रही कोई कारगर कदम : माजरा
इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि हरियाणा कर्ज के बोझ तले दबा है, युवाओं में बेरोजगारी व नशे की समस्या बढ़ रही है और सरकार कोई कारगर कदम नहीं उठा रही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे 25 सितंबर को रोहतक पहुंचकर जननायक ताऊ देवीलाल को श्रद्धांजलि अर्पित करें।