ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बरसात से बर्बाद फसलों के मुआवजे को लेकर इनेलो ने सीएम नाम सौंपा ज्ञापन

बास तहसील के गांवों में भारी बारीश से बर्बाद फसलों के मुआवजे को लेकर इनेलो के राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान व जिला अध्यक्ष सतपाल काजला के नेतृत्व में इनेलो ने प्रदर्शन किया। नारनौंद के इनेलो हलका अध्यक्ष राजेश बिल्लू...
नारनौंद में बास तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते इनेलो राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान व कार्यकर्ता। -निस
Advertisement

बास तहसील के गांवों में भारी बारीश से बर्बाद फसलों के मुआवजे को लेकर इनेलो के राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान व जिला अध्यक्ष सतपाल काजला के नेतृत्व में इनेलो ने प्रदर्शन किया। नारनौंद के इनेलो हलका अध्यक्ष राजेश बिल्लू ने जानकारी दी कि हलके के इनेलो कार्यकर्ता व किसानों ने भारी संख्या में प्रदर्शन में भाग लिया और बास तहसील पहुंचे जहां उमेद लोहान ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उमेद लोहान ने कहा कि बास तहसील के गांवों के खेतों में कई फिट पानी खड़ा हो गया, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। सरकार किसानों को तुरंत प्रभाव से मुआवजा दे और खेतों से पानी की निकासी की व्यवस्था करे। मुआवजे व पानी निकासी के अलावा किसानों का एक साल का बिजली बिल माफ किया जाए और किसानों को आगामी फसल की बिजाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाए।

लोहान ने कहा कि बास तहसील के गांवों में हर बारिश के सीजन में जलभराव हो जाता है, इसलिये बरसाती पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था जरूरी है। किसान अपनी फसलों को बर्बाद होते देखते रहते हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही। मौके पर प्रदीप कुमार, रमेश मोर, सरपंच तेलूराम, सरपंच महाबीर, जयपाल, मास्टर हुक्म मदनहेड़ी, नफे बड़ाला, सुखबीर, अनिल, जग्गू, दयानंद वकील, भूपेंद्र, बीनू, आशीष सीसर, सतेंद्र पुनिया, रणबीर मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news