किसानों की समस्याओं पर इनेलो का प्रदर्शन, सरकार को एक सप्ताह की चेतावनी
किसानों की समस्याओं को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने रोहतक में सोमवार को सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इनेलो सुप्रीमो चौधरी अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता व किसान मानसरोवर पार्क में एकत्र...
किसानों की समस्याओं को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने रोहतक में सोमवार को सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इनेलो सुप्रीमो चौधरी अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता व किसान मानसरोवर पार्क में एकत्र हुए और शहर में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
चौटाला ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों के साथ ज्यादती कर रही है। चार महीने से अधिक समय से खेतों में बरसाती पानी भरा हुआ है, जिससे धान की फसल बर्बाद हो गई और अब किसान अगली फसल की बुआई भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद, बीज और दवाइयों की कमी है, मंडियों में फसल की खरीद नहीं हो रही और किसान लगातार कर्ज में डूब रहा है।
इनेलो नेता ने सरकार को एक सप्ताह का समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि इस अवधि में खेतों से बरसाती पानी की निकासी नहीं हुई, तो पार्टी प्रदेशभर में “जेल भरो आंदोलन” शुरू करेगी।
पत्रकारों से बातचीत में अभय चौटाला ने बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वहां के हालात भाजपा की हार की ओर संकेत कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी और रोहतक की बेटी शेफाली वर्मा की सराहना करते हुए कहा कि उसने देश का नाम रोशन किया है।
प्रदर्शन में पूर्व विधायक बलवंत मायना, जिला अध्यक्ष डॉ. नफे सिंह लाहली, राकेश सहगल, बलवान सुहाग, इन्द्र सिंह ढुल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

