जजपा के जिलाध्यक्ष संजय दलाल ने कहा है कि इनेलो इसीलिए सत्ता से बाहर हुई या फिर वंचित रही क्योंकि उसने स्वर्गीय चौ.देवीलाल की नीतियां छोड़ दी थी, लेकिन जजपा चौ. देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है और उन्हीं नीतियों के सहारे गरीब, कमेरा वर्ग और किसान के साथ-साथ आमजन की सेवा करना चाहती है।
संजय दलाल रविवार को पार्टी कार्यालय में जजपा की जिला कार्यकारिणी के गठन के मौके पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले की नई कार्यकारिणी में जिलाभर के 53 उन कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है जोकि देवीलाल की नीतियों में आस्था रखते है और संगठन की मजबूती के लिए जी-जान से जुटे हुए है। संजय दलाल ने इस दौरान यह भी बताया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता चौ.देवीलाल के जन्मदिन पर हरियाणाभर में जहां भी चौ. देवीलाल की मूर्तियां लगी हुई है वहां पर जाकर न सिर्फ पुष्प अर्पित कर उन्हेें याद करेंगे बल्कि चौ. देवीलाल के संघर्ष के साथी रहे लोगों को भी मान-सम्मान करेंगे। चौ. देवीलाल के संघर्ष के साथियों को उनकी पार्टी द्वारा चिन्हित कर लिया गया है। अभय चौटाला द्वारा जजपा को जयचंदों का जमावड़ा बताए जाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए संजय दलाल ने कहा कि सभी को पता है कि अभय चौटाला अपनी ब्यानबाजी केवल सुर्खियां बटोरने के लिए करते है।