देवीलाल के सपनों को साकार करने में जुटी इनेलो : सुनैना चौटाला
सही मायनों में देवीलाल के सपनों को साकार करने के लिए यदि कोई पार्टी प्रतिबद्ध है तो वह केवल इंडियन नेशनल लोकदल है। तोशाम में किसान सेल के जिला अध्यक्ष अजीत बडेसरा के आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि देवीलाल का जीवन गरीब जनता के हक और अधिकारों की लड़ाई को समर्पित रहा है और इनेलो उनकी सोच को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
देवीलाल के सपनों को साकार करेंगे कार्यकर्ता :सुनैना
इनेलो नेता व महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने मंगलवार को तोशाम क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क कर 25 सितंबर को रोहतक में होने वाले सम्मान समारोह में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि यह समारोह पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल की जयंती पर आयोजित किया जा रहा है, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। सुनैना चौटाला ने गांव अलखपुरा, किरावड़, ढाणी किरावड़, तोशाम, खरकड़ी सोहन, लक्ष्मणपुरा, आलमपुर, थीलोड, पटौदी, सरल और बागनवाला में ग्रामीणों से मुलाकात की।
'मौजूदा सरकार में महिला सम्मान सुरक्षित नहीं'
उन्होंने भाजपा सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमला बोला और कहा कि मौजूदा सरकार में महिला सम्मान सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर भी आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा विरोधी लहर के बावजूद कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बागी उम्मीदवार खड़े कराकर भाजपा को फायदा पहुंचाया। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, हर रोज हत्याएं हो रही हैं और सरकार के मंत्री भी नाराज चल रहे हैं।
मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे हेलीकॉप्टर से नीचे उतरकर धरातल पर आकर देखें कि वास्तव में कितने काम हुए हैं। सुनैना ने कहा कि देवीलाल के सपनों का हरियाणा केवल इनेलो बना सकता है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए जारी मुआवजा सूची को ऊंट के मुंह में जीरे के समान बताया और कहा कि यह किसानों व पीडि़तों के साथ अन्याय है।
इस अवसर पर महिला प्रदेश अध्यक्ष तनुजा कश्यप जिला अध्यक्ष अशोक ढाणी माहू, वरिष्ठ नेता सुनील लांबा, हल्का प्रधान अनिल पंघाल बागनवाला सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।