Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इनेलो ने नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के आंदोलन को दिया समर्थन

नर्सिंग कॉलेज में छात्राओं के साथ भेदभाव के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद पार्टी की ओर से एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर कॉलेज...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौंद में अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपते इनेलो के राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान व अन्य पदाधिकारी। -निस
Advertisement

नर्सिंग कॉलेज में छात्राओं के साथ भेदभाव के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद पार्टी की ओर से एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर कॉलेज संचालकों पर कार्रवाई व इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की गई। इस अवसर पर उमेद लोहान ने अपने संबोधन में कहा कि नर्सिंग कॉलेज के संचालकों ने मनमानी की सभी हदें पार कर रखी हैं। नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने मीडिया के समक्ष बताया है कि कॉलेज का संचालक शराब के नशे में लड़कियों के हॉस्टल में घुस जाता है और उन्हें अश्लील गानों पर अपने साथ डांस करने के लिए कहता है। इसके अलावा कॉलेज में अन्य सुविधाएं व सुरक्षा संबंधी मानक व नियम भी पूरे नहीं हैं। इसके अलावा भी अन्य कई आरोप छात्राओं ने कॉलेज संचालक व कॉलेज प्रशासन पर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में बहन-बेटियों कितनी महफूज हैं इसका यह जीता-जागता उदाहरण है। कुछ समय पहले हुआ मनीषा हत्याकांड भी सरकार की कानून व्यवस्था के फेलियर को दर्शाता है, जिसकी गुत्थी आज तक सरकार नहीं सुलझा पाई है। मनीषा का परिवार आज भी न्याय की बाट जोह रहा है। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के संचालक सरकार से मिलीभगत करके मनमाने ढंग से कॉलेज चला रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×