Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसानों की समस्याओं के समाधान को इनेलो ने किया प्रदर्शन

बरसाती पानी निकालने, फसलों के मुआवजे और एमएसपी पर खरीद की मांग

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

किसानों की समस्याओं को लेकर इनेलो ने सोमवार को रोहतक में जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी प्रमुख अभय चौटाला के नेतृत्व में कार्यकर्ता मानसरोवर पार्क से लघु सचिवालय तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे और राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। अभय चौटाला ने कहा कि खेतों में चार महीने से बरसाती पानी भरा हुआ है, जिससे किसान अगली फसल की बुआई नहीं कर पा रहे। सरकार किसानों के साथ ज्यादती कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में खेतों से पानी की निकासी नहीं हुई तो इनेलो प्रदेशव्यापी जेल भरो आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को न तो समय पर खाद-बीज मिल रहा है, न ही मंडियों में फसल की खरीद हो रही है। किसान कर्ज में डूबा जा रहा है और सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। खराब फसलों के मुआवजे और एमएसपी पर फसलों की खरीद की मांग उन्होंने उठाई।  इस अवसर पर पूर्व विधायक बलवंत मायना, डॉ. नफे सिंह लाहली, बलवान सुहाग, इन्द्र सिंह ढुल, कुलदीप सिंह (लंबू), जय सिंह शिमली, अरविंद गोस्वामी, बिजेन्द्र मलिक, राकेश सहगल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

डीसी के प्रति जताई नाराजगी

Advertisement

ज्ञापन लेने के लिए एडीसी नरेंद्र कुमार और एसडीएम आशीष शर्मा पहुंचे, लेकिन डीसी के न आने पर अभय चौटाला ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि डीसी जनता की सेवा के लिए हैं, न कि सिर्फ अधिकारियों की मीटिंग के लिए। अभय चौटाला ने प्रशासन को आधे घंटे का अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर डीसी मौके पर नहीं आए तो प्रदर्शन तेज किया जाएगा। इसके बाद डीसी स्वयं पहुंचे और ज्ञापन प्राप्त कर समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने डीसी से तीखी बातचीत भी की। जब उन्होंने पूछा कि क्या आप किसी और स्टेट से हैं।  तो डीसी ने जवाब दिया कि नहीं, मैं सिरसा से ही हूं।” इस पर अभय चौटाला ने मुस्कराते हुए कहा, फिर तो आप मेरी आदत भी जानते होंगे।

Advertisement

इनेलो में आकर संघर्ष करें संपत सिंह

पत्रकारों से बातचीत में अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री हरियाणा की चिंता करने की बजाय बिहार में घूम रहा है उसको बिहार की चिंता है हरियाणा की नहीं। आज कार्यकर्ता इसलिए इकट्ठा होकर आये हैं अगर एक सप्ताह में समाधान नहीं हुआ तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर गिरफ्तारियां देंगे। पूर्व मंत्री संपत सिंह के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में तो चौधरी संपत सिंह ही बता सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह संपत सिंह से इतना जरूर कहना चाहेंगे कि वह हमारे पुराने साथी हैं, उन्होंने हमेशा चौधरी देवीलाल की नीतियों में विश्वास किया है। इनेलो में आकर संघर्ष करें और चौधरी देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ने का काम करें।

Advertisement
×