मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

घायल युवक की पीजीआई में मौत : परिवार बोला, पहले गिरफ्तारी फिर अंतिम संस्कार

पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, 14 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं
Advertisement

रोहतक के गांव कसरैंटी के जोगेंद्र की मंगलवार सुबह पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई। वह एक अक्टूबर की रात ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन सुनील उर्फ शीला और उसके साथियों के हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ था। मौत की खबर के बाद परिवार ने सांपला पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए शव लेने से इंकार कर दिया। परिजनों का कहना है कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

परिवार ने कहा कि पुलिस ने न तो अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार किया और न ही उचित कार्रवाई की। आरोपियों ने शिकायत वापस लेने के लिए धमकाया, लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह आरोपियों से मिले हुए हैं और मामले को दबा रहे हैं।

Advertisement

अस्पताल में भी हुआ था हमला

घटना के बाद जब घायल अनिल और जोगेंद्र को सिविल अस्पताल ले जाया गया, तो वहां भी आरोपियों ने दोनों पर दोबारा हमला किया। इस मामले में शिकायत दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि वाइस चेयरमैन सुनील उर्फ शीला समेत कई लोगों पर मामला दर्ज है। आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

 

Advertisement
Tags :
Block Chairman AttackHaryana CrimeJogendra DeathPGIMER ChandigarhPolice BiasSampla Policeजोगेंद्रपीजीआई चंडीगढ़पुलिस मिलीभगत Tags (English): Rohtakब्लॉक समिति हमलारोहतकसांपला पुलिसहरियाणा अपराध
Show comments