मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सर्दियों में हादसों को रोकने की पहल : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से अवैध ढाबे-दुकानें जमींदोज

सर्दियों में घने कोहरे के कारण दिल्ली-मुंबई-बड़ौदा एक्सप्रेसवे पर होने वाले भीषण सड़क हादसों को रोकने के लिए नूंह पुलिस ने शुक्रवार को बड़ा अभियान चलाया। सदर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर बने अवैध ढाबे, होटलों, अस्थाई...
Advertisement
सर्दियों में घने कोहरे के कारण दिल्ली-मुंबई-बड़ौदा एक्सप्रेसवे पर होने वाले भीषण सड़क हादसों को रोकने के लिए नूंह पुलिस ने शुक्रवार को बड़ा अभियान चलाया। सदर थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर बने अवैध ढाबे, होटलों, अस्थाई खोखों और अन्य अतिक्रमणों को जेसीबी से जमींदोज किया गया।

यह कार्रवाई नूंह पुलिस, जिला प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की संयुक्त टीम ने की। जानकारी अनुसार, इन अवैध निर्माणों के कारण ट्रक और अन्य बड़े वाहन यहां रुकते थे, जिससे पीछे से तेज रफ्तार वाहनों के टकराने की संभावना बढ़ जाती थी। सर्दियों में कोहरे के समय दृश्यता कम होने से दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है।

Advertisement

पिछले वर्षों में इसी एक्सप्रेसवे के नूंह क्षेत्र में कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सड़क सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाने से संभावित दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। कार्यवाही के दौरान आसपास के लोग विरोध नहीं कर सके और अब एक्सप्रेसवे का यह हिस्सा पूरी तरह साफ हो गया है।

अधिकारियों का कहना है कि इससे सड़क हादसों में कमी आने की उम्मीद है। भविष्य में भी ऐसे अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे, ताकि एक्सप्रेसवे सुरक्षित और सुचारू रूप से चल सके।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments