सफ़ीदों मे एक निजी अस्पताल संचालक विकास की हत्या के मामले में पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। इस मामले की जांच में जींद व सफ़ीदों के सीआईए स्टाफ, सफ़ीदों सिटी थाना की पुलिस के साथ खुद भी लगे हुए यहां के डीएसपी गौरव शर्मा ने आज कहा कि 24 जुलाई की रात सफीदों में निजी अस्पताल संचालक विकास की हत्या का मामला सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रारंभिक जांच मे रोड रेज का लग रहा है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में गाड़ियों की आवाजाही दिखाई दे रही है। मौके से फॉरेंसिक टीम द्वारा व रक्त के नमूने व अन्य साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। घटनास्थल से कोई हथियार नहीं मिला है। डीएसपी ने बताया कि विकास के साथ जो अन्य दो व्यक्ति कार में सवार थे वे भी घायल हालत में पानीपत के एक अस्पताल में दाखिल हैं, जिनके बयान लेने के लिए पुलिस आज पानीपत गई लेकिन वहां डाक्टर ने उन्हें बयान देने के अनफिट करार दे दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता शिवकुमार के बयान पर अनिल वासी गोली व हैप्पी वासी सिंघाणा व 7-8 अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी ने बताया कि जींद व सफ़ीदों की सीआईए पुलिस तथा सिटी पुलिस के साथ वह खुद भी जुटे हैं । बृहस्पतिवार की देर रात अनुज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक विकास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक सफीदों उपमंडल के गांव मुवाना का था जो कई वर्षों से यहां सफीदों-पानीपत रोड के खानसर चौक के समीप अपना अस्पताल चला रहा था। सफीदों सिटी पुलिस ने मृतक के पिता भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार के बयान पर नगर के ही एक निजी अस्पताल लीलावती के संचालक अनिल कुमार व उसके सहयोगी हैप्पी के खिलाफ विकास की हत्या का मामला दर्ज किया है। पिता शिवकुमार का कहना है कि आरोपी अनिल और विकास की ग्राहकों को लेकर तकरार थी जिसके चलते अनिल ने पहले भी विकास को धमकियां दी थी लेकिन अब पूरा मामला रोड रेज की दिशा में घूमता दिख रहा है। सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के प्रयास में है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×