बरसात में होने वाली बीमारियों से बचाव की दी जानकारी
जींद शहर की कालोनियों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव की जानकारी देने के लिए मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। सिविल सर्जन डाॅ. सुमन कोहली के मार्गदर्शन में चलाए गए जागरुकता अभियान में बुखार से पीड़ित 17 लोगों के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाए। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव की जानकारी दी और मच्छर जनित रोगों के अलावा लोगों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप, खून की कमी की भी जांच की। जिन लोगों में मधुमेह सामान्य से ज्यादा पाया गया, उनको समय पर इलाज लेने की सलाह दी और खून की कमी वाले लोगों को आयरन की गोलियां नियमित रूप से लेने के लिए जागरूक किया। जागरूकता अभियान का निरीक्षण करने पहुंचे जिला स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि कर्मचारियों के जागरूकता अभियान का परिणाम है कि अभी तक जींद शहर के दो मामलों सहित जिला में डेंगू के केवल तीन ही मामले सामने आए हैं।