ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पाम ऑयल पर आयात शुल्क में वृद्धि से बढ़ेगी महंगाई : बजरंग गर्ग

हिसार, 9 जनवरी (हप्र)  : व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लगातार खाद्य वस्तुओं व जरूरत के सामान...
हिसार में बृहस्पतिवार को व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए।-हप्र
Advertisement

हिसार, 9 जनवरी (हप्र)  : व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लगातार खाद्य वस्तुओं व जरूरत के सामान की बढ़ती कीमतों पर चिंता प्रकट की गई।

बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 14 सितंबर, 2024 को पाम ऑयल पर 20 प्रतिशत आयात शुल्क में बढ़ोतरी करना उचित नहीं है। इससे पाम ऑयल के दामों में लगभग 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है। पाम ऑयल महंगा होने से पाम ऑयल के उपयोग से बनने वाले शैम्पू, साबुन, बिस्कुट, चॉकलेट, सर्फ आदि उत्पादों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी होगी।

Advertisement

बजरंग गर्ग ने कहा कि पहले ही देश में खाद्य वस्तुएं, सब्जी, फल व आम जरूरत के सामान की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है और अब सरकार द्वारा पाम ऑयल पर आयात शुल्क बढ़ाने से घरेलू सामान के दामों में और बढ़ोतरी होगी। गरीब व्यक्ति रात-दिन मेहनत कर भी दो वक्त की रोटी दाल-सब्जी के साथ खा नहीं सकता है। ऊपर से सरकार ने आयात शुल्क व अनेकों वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी कर जनता पर आर्थिक बोझ डाल दिया। केंद्र सरकार द्वारा बार-बार टैक्सों में बढ़ोतरी करने से व्यापारी व उद्योगपति में बड़ी भारी नाराजगी है। सरकार को आम जनता व व्यापारियों के हित में टैक्सों की दरें कम करनी चाहिए ताकि आम जनता को महंगाई की मार से राहत मिल सके।

 

Advertisement