मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उद्योग जगत को भरोसा : विकसित भारत रोजगार योजना से 3.5 करोड़ नौकरियों का लक्ष्य

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को लेकर फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (एफआईए) सभागार में शनिवार को आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उद्योग जगत ने भरोसा जताया कि यह पहल युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त करेगी। कार्यक्रम में हरियाणा...
फरीदाबाद में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित करते युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन। -हप्र
Advertisement
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को लेकर फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (एफआईए) सभागार में शनिवार को आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उद्योग जगत ने भरोसा जताया कि यह पहल युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त करेगी। कार्यक्रम में हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने कहा कि यह योजना रोजगार सृजन और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत इस योजना के तहत दो वर्षों में 3.5 करोड़ नौकरियों का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 99,446 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। योजना 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक प्रभावी रहेगी।

Advertisement

राजीव रंजन ने बताया कि योजना दो हिस्सों में विभाजित है। भाग-ए के अंतर्गत पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को 15,000 रुपये तक की ईपीएफ वेतन सहायता दो किश्तों में मिलेगी। इससे 1.92 करोड़ युवाओं को लाभ होगा। भाग-बी में नियोक्ताओं को प्रति कर्मचारी अधिकतम 3,000 रुपये मासिक प्रोत्साहन दो वर्षों तक मिलेगा, जिससे 2.6 करोड़ नौकरियों को प्रोत्साहन मिलेगा। ईपीएफओ के रीजनल कमिश्नर कृष्ण कुमार ने बताया कि भुगतान डीबीटी के जरिए किया जाएगा। कार्यक्रम में एफआईए के पदाधिकारी, रोजगार अधिकारी और 150 से अधिक नियोक्ता शामिल हुए।

 

 

Advertisement
Tags :
Industrial ParticipationPrime Minister Employment Schemeउद्योग भागीदारीरोजगार योजना