Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने किया तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

मेजर ध्यान चंद की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज नेहरू स्टेडियम, गुरुग्राम में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्योग एवं वाणिज्य, वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह मुख्य अतिथि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में शुक्रवार को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह और विधायक मुकेश शर्मा खेल उत्सव के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए। -हप्र
Advertisement

मेजर ध्यान चंद की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज नेहरू स्टेडियम, गुरुग्राम में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्योग एवं वाणिज्य, वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मंत्री राव नरबीर सिंह ने मेजर ध्यान चंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी हमेशा देश का नाम रोशन कर रहे हैं। मंत्री ने बच्चों से नशे की बुराई के खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील की। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने और स्वयं व अपने परिवार को पॉलीथिन का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया। विधायक मुकेश शर्मा की मांग पर उन्होंने स्टेडियम के पुराने हॉस्टल को तुड़वाकर खिलाड़ियों के लिए नया भवन बनाने की घोषणा भी की। साथ ही प्रतिभागी खिलाड़ियों को फिट इंडिया की शपथ भी दिलाई।

गुरुग्राम के विधायक एवं पूर्व पहलवान मुकेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विधायक ने प्रतिभागी खिलाड़ियों के साथ नेहरू स्टेडियम से जुड़े अपने संस्मरण भी साझा किए। उन्होंने खेल परिसर के विकास की मांग मंत्री के समक्ष रखी। कार्यक्रम में तीन अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी नामत: गीता जुत्शी, नेहा राठी और यशपाल सोलंकी को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न खेल प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले उर्मिला डागर, चिराग, अक्षय, अशोक कुमार कोच को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वत्सल वशिष्ठ, एसडीएम परमजीत चहल, जिला खेल अधिकारी आरती सोलंकी तथा भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×