गुरुग्राम में बिल्डर कार्यालय पर अंधाधुंध फायरिंग
गुरुग्राम में गुरुवार रात अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सेक्टर-45 स्थित एमएनआर बिल्डमार्क नामक बिल्डर के कार्यालय पर नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। घटना में करीब एक दर्जन राउंड गोलियां चलाई गईं। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आफिस और वहां खड़ी गाड़ियों को
नुकसान पहुंचा।
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे पांच नकाबपोश बदमाश मौके पर पहुंचे और आते ही फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान कार्यालय के शीशे और वाहनों को निशाना बनाया गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सेक्टर-40 थाना पुलिस, एफएसएल टीम और अपराध शाखा मौके पर पहुंची। घटनास्थल से बड़ी संख्या में खाली खोखे बरामद किए गए। पुलिस ने बिल्डर श्रवण रहेजा और उसके स्टाफ से पूछताछ भी की।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि अपराध शाखा मामले की बारीकी से जांच कर रही है और सभी तकनीकी व भौतिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर किया धमकी भरा पोस्ट
फायरिंग की वारदात के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा पोस्ट वायरल हुआ। इसमें कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल ने हमले की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लिखा गया कि फायरिंग करवाने का कारण रोहित रहेजा का रिश्तेदार नितिन तलवार है, जिसने उसके पैसे देने हैं और 2019 से विदेश भागा हुआ है। साथ ही चेतावनी दी गई कि जिसने भी उसके पैसे देने हैं, वे जल्द हिसाब चुकता करें। वरना जो फंसेगा, उसको मारूंगा। #राव इंद्र यादव #दीपक नांदल।” पुलिस ने इस पोस्ट की जांच के लिए साइबर सेल को लगा दिया है।