वर्ष 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत : कृष्णपाल गुर्जर
देशपाल सौरोत/हप्र
पलवल,30 जून : केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज पलवल में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आर्थिक विकास में एक स्वर्णिम अध्याय लिख दिया है। यह उपलब्धि समाज के हर तबके की भागीदारी से साकार हुई है। पिछले 11 वर्षों से ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर चलते हुए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने विकास की धारा को गांव, गरीब और वंचित वर्ग तक पहुंचाने का काम किया है। यही वजह है कि भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। गुर्जर पलवल जिले के गांव चिरवाड़ी में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ करने के उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार रहे पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला भी मुख्य रूप से मौजूद थे।
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 2025 में आईएमएफ की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने जापान जैसे विकसित देश को पीछे छोड़ दिया है जो 140 करोड़ भारतीयों की मेहनत, आकांक्षा और आत्मविश्वास की अभिव्यक्ति है। लगभग एक दशक पहले भारत अर्थव्यवस्था के मामले में दसवें नंबर पर था लेकिन आज, दुनिया जब आर्थिक अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है, भारत मजबूत और स्थिर नेतृत्व के साथ वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अगर यह रफ्तार बरकरार रही तो भारत 2027 तक जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने पूर्व विधायक दीपक मंगला की सराहना करते हुए कहा कि पिछले लगभग 11 वर्षों में पलवल में अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं। पलवल शहर में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए एलिवेटेड पुल बनाया गया है, जिससे पलवल में यातायात सुगम हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने केएमपी व केजीपी एक्सप्रेस वे का निर्माण किया। साथ ही साथ पलवल में रसूलपुर रोड व बामनीखेड़ा में आरओबी का निर्माण करवाया है। पलवल जिला के गांव दुधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विकास यूनिवर्सिटी, पलवल के पेलक में मेडिकल कालेज लाना व उतार चढ़ाव बनवाना, यमुना नदी पर पुल का निर्माण करवाना, फरीदाबाद से पलवल तक की घंटों की दूरी मिनटों में तय करना सहित अन्य विकास कार्य वर्तमान सरकार द्वारा कराए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों की मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर दीपक मंगला ने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर के मार्गदर्शन में पलवल में अभूतपूर्व विकास हुआ है और भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने मंच से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री मनोहरलाल व मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. हरेंद्रपाल राणा सहित गांवों के पंच-सरपंच, पार्टी के पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।