कौशल के बल पर विश्व में सशक्त और अग्रणी देश बनेगा भारत : गौरव गौतम
पलवल, 14 जुलाई (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘कौशल भारत-सशक्त भारत’ विजन को विस्तार देने के उद्देश्य से सोमवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल में ‘कौशल भारत-सशक्त भारत’ थीम के साथ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेले का आयोजन किया गया। हरियाणा में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर एक दर्जन प्रतिभागियों को मौके पर ही ऑफर लेटर सौंपे। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में कौशल विकास का दायरा लगातार बढ़ रहा है। हम केवल मैकेनिक, इंजीनियर, टैक्नालॉजी तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि इससे कहीं आगे बढ़ गए हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल के प्रधानाचार्य जिले सिंह, अन्य आईटीआई के प्राचार्य, अध्यापकगण सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि व मेले में आए युवा मौजूद रहे।