दूसरे देशों को भी बिजली सप्लाई करेगा भारत : मनोहर लाल
केंद्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बिजली उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। आने वाले समय में भारत दूसरे देशों को भी बिजली सप्लाई कर सकेगा। उन्होंने कहा कि बिजली के बड़े-बड़े प्लांट लगाने पर काम किया जा रहा है। वह उपमंडल हथीन में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता और उनके परिवार की तरफ से बनाए गए गोकुल भवन का उद्घाटन किया।
मनोहर लाल ने कहा कि पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकास कर रहा है। वसुधैव कुटुंबकम की भावना के अनुरूप संपूर्ण विश्व को एक परिवार मान कर सहयोग की भावना से काम किया जा रहा है। कोविड काल में जब वैश्वीकरण की संपूर्ण व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेक देशों की सहायता कर दुनिया को प्रेम और सहयोग का संदेश दिया। नरेंद्र मोदी की वैश्विक नेता की छवि ने हर भारतीय गौरव करने सम्मान दिया है।
उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग के सक्षम लोगों को समाज सेवा के लिए आगे आना चाहिए। समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए तथा गरीब एवं असहाय की मदद करनी चाहिए। समाज में रहने वाले सभी एक समान है, कोई छोटा बड़ा नहीं है। समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ समाजसेवा के लिए भी समय निकालना चाहिए। गोकुल की भूमि पर गोकुल भवन का निर्माण करना सम्मान की बात है। व्यक्ति को अपने जीवन में दान-पुण्य व सामाजिक कार्य करते रहना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि व्यक्ति को अपनी शुद्ध कमाई का दसवां अंश दान करना चाहिए। दान दिखाकर या अपनी शान के लिए नहीं किया जाना चाहिए। समाज सेवा से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं। इस दौरान गोकुल भवन के निर्माता एवं पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सबका अभिनंदन किया और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को संत की संज्ञा दी। इस अवसर पर खेल मंत्री गौरव गौतम, पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक होडल हरेंद्र सिंह, विधायक धनेश अदलखा मौजूद रहे।