Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पीएम की पहल से वैश्विक योग आंदोलन की प्रेरणा बना भारत : कृष्ण पाल गुर्जर

फरीदाबाद, 21 जून (हप्र) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। भारत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को कॉमन योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत एक समन्वित योग सत्र के रूप में मनाया जाता है। केंद्रीय सहकारिता...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 21 जून (हप्र)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। भारत में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को कॉमन योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत एक समन्वित योग सत्र के रूप में मनाया जाता है। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने यह बातें शनिवार को सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में जिला स्तरीय योग दिवस समारोह के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि लोगों को संबोधित करते हुए कही।

Advertisement

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि इस प्रोटोकॉल को भारत के योग विशेषज्ञों द्वारा विकसित किया गया है। यह 45 मिनट की दिनचर्या है जिसमें विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि आज के तनावपूर्ण माहौल में योग शांति और संतुलन का मार्ग है, जो न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे समाज और विश्व में समरसता लाने में सक्षम है। कार्यक्रम के अंत में एडीसी सतबीर मान ने मुख्यातिथि तथा विशिष्ठ अतिथियों का कार्यक्रम में शिरकत करने पर आभार जताया। पतंजलि योगपीठ से आए योगाचार्य डॉ. ओम प्रकाश, योग आचार्य अंकुर सिंह तथा योग विशेषज्ञ विकास यादव ने योगाभ्यास का नेतृत्व किया और उपस्थित जनों को विभिन्न मुद्राओं में आसन करवाए। इस अवसर एनआईटी विधायक सतीश फागना, जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, जिप चेयरमैन विजय लोहिया, पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल, एसडीएम अमित गुलिया, डॉक्टर मनीषा लाम्बा, डॉ. मोहित वासुदेव सहित अधिकारियों व लोगों ने योगाभ्यास किया।

Advertisement
×