जनसंख्या के आधार पर बढ़ायें वार्डों की संख्या
सोनीपत नगर निगम में अब 22 वार्ड, डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
डीसी सुशील सारवान ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र में जनसंख्या को देखते हुए दो वार्ड बढ़ाए जाएंगे। नगर निगम क्षेत्र में वार्डों की कुल संख्या 22 हो जाएगी। इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आगामी नगर निगम चुनाव के मद्देनजर वार्डबंदी का कार्य जारी है। इसको लेकर डीसी सुशील सारवान ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो जनसंख्या के आधार पर वार्ड की संख्या को बढाएं। वार्डों की संख्या बढ़ाए जाने से एक वार्ड में 16 हजार से 20 हजार तक वोटों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र के डाटा के आधार पर सभी वार्डों में जनसंख्या को लिया जाएगा। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह वार्डबंदी इस तरह करें कि सभी वार्डों में समान जनसंख्या व क्षेत्र का संतुलन स्थापित हो सके। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि एक परिवार की सभी वोट एक ही वार्ड में हो, न कि सभी की अलग-अलग क्षेत्र में वोट बंट जाए। उन्होंने बताया कि अगली बैठक 6 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। जिसमे अधिकारियों के साथ वार्डबंदी को लेकर फिर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्डबंदी होने के पश्चात सभी बीएलओ के साथ भी बैठक की जाएगी। जिससे स्थानांतरित मतदाता व जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई है। उनके फॉर्म 7 से संबंधित कार्य किए जा सके। इस दौरान मेयर राजीव जैन, निगम आयुक्त हर्षित कुमार, संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़, एसीयूटी योगेश दिल्हौर, उप निगम आयुक्त हरदीप सिंह, पार्षद पुनीत राई, हरिप्रकाश सैनी, अतुल जैन, इंदू वलेचा, सुरेंद्र नैय्यर व नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।