सड़क के अधूरे निर्माण से आवागमन में दिक्कत
होडल, 18 जून (निस)
शहर में अनेकों मेन मार्गों के अधूरे पड़े होने व कई महिनों से नहीं बन पाने के कारण यहां पर रहने वाले नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद ने होडल की आदर्श कॉलोनी व कच्चा तालाब से पुन्हाना मेन मार्ग को बनाने का ठेका छोड़कर इस कार्य को पिछले तीन माह से आरम्भ किया गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा इस मार्ग को खोद कर अधूरा छोड़ कर नहीं बनाए जाने के कारण यहंा पर रहने वाले नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आदर्श कॉलोनी निवासी सतीश चंद जैन ने बताया कि उनकी कॉलोनी के मेन रास्ते की सड़क को उखाड़ दिया गया है, लेकिन अभी तक इस मार्ग को बनाया नहीं गया है। इस कारण बरसात होने पर इसमें पानी भर जाने के कारण कीचड़ में से हेा कर निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है। वार्ड पार्षद हुकम प्रजापति का कहना है कि उनके द्वारा इस मार्ग को जल्दी बनवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी प्रकार ही होडल के कच्चा तालाब से पुन्हाना मार्ग को जाने वाले मेन मार्ग के नही बनने के कारण यहंा पर रहने वाले नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि पिछले कई माह से यह मार्ग नहीं बन पाने के कारण इसने दलदल का रूप धारण कर लिया है।