दक्षिण हरियाणा की केंद्र व प्रदेश सरकार में अतुलनीय भूमिका : आरती राव
नया 200 बेड का सरकारी अस्पताल बनाने को लेकर चले आ रहे विवाद के बीच रविवार को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि वर्तमान नागरिक अस्पताल के स्थान पर नये अस्पताल के लिए जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया पाइप लाइन में है। इसके साथ उन्होंने कहा कि यदि पुराने नागरिक अस्पताल को ही नये अस्पताल का स्वरूप दे दिया जाए तो इससे बेहतर जगह कोई और नहीं हो सकती। इस अस्पताल में सवा आठ एकड़ जमीन है और पीडब्ल्यूडी इस जमीन को लो लाइन से ऊपर उठाने की हरी झंडी दे दे तो यहीं 200 बेड का नया अस्पताल बन सकता है। वे रविवार को जिला के गांव गंगायचा अहीर में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रही थी।
आरती राव ने कहा कि वर्तमान के नागरिक अस्पताल में कमियां हैं, वर्षा के दिनों में यह डूब जाता है और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस कमी को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दक्षिण हरियाणा की केंद्र व प्रदेश सरकार में अतुलनीय भूमिका रही है और सरकार दक्षिणी हरियाणा के विकास पर पूरा फोकस कर रही है। हमारा उद्देश्य है कि हर वर्ग का उत्थान हो इसके लिए सरकार की ओर से जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। इस मौके पर रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि अनिल यादव, सरपंच पूजा, संजीव कुमार, मनीषा व शीशपाल मौजूद थे।