डेरोली जाट गांव में इनकम टैक्स की रेड, हैदराबाद कनेक्शन आया सामने
ज़िले के गांव डेरौली जाट में मंगलवार सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सुशील शर्मा के पुश्तैनी घर पर छापेमारी की। सुशील शर्मा हैदराबाद की एक रियल एस्टेट कंपनी में मुनीम थे। हाल ही में हैदराबाद में जिस कंपनी में रेड हुई थी उसी से जुड़े मामलों की कड़ी यहां तक पहुंचने पर यह कार्रवाई की गई। सुबह करीब 7 बजे इनकम टैक्स विभाग रोहतक की टीम गांव में पहुंची। इस दौरान इनकम टैक्स अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। यह रेड इनकम टैक्स विभाग रोहतक की टीम द्वारा की जा रही है। सुशील शर्मा पिछले 30 वर्षों से हैदराबाद में परिवार सहित रहता था तथा किसी प्राईवेट फर्म मे नौकरी करता था। बीते दिनों इनकम टैक्स विभाग द्वारा उस फर्म पर रेड की गई थी। इस दौरान फर्म मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद सुशील शर्मा एकाएक अपने गांव आ गया था। आईटी की टीम एक तकनीकी विशेषज्ञ को साथ लेकर आई, ताकि फोन से जुड़े डाटा की जांच की जा सके।