कबाड़ व्यापारी के घर आयकर विभाग की टीम ने मारा छापा, शहर में मचा हड़कंप
रोहतक में आयकर विभाग की टीम ने पुराने बस स्टैड पर कबाड़ का काम करने वाले एक व्यापारी के घर पर छापेमारी की। टीम की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि टीम टैक्स चोरी से जुड़े मामले की जांच के लिए रोहतक पहुंची और व्यापारी इससे पहले भी जेल जा चुका है। वह जमानत पर बाहर आया हुआ है।
बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली से आयकर विभाग की नौ सदस्यीय टीम, जिसमें सुरक्षा बल भी साथ में मौजूद थे, दो अलग-अलग प्राइवेट गाड़ियों में सवार होकर भिवानी रोड स्थित गीतांजलि एनक्लेव में स्थित कबाड़ का काम करने वाले व्यापारी विशाल के घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि टीम टैक्स चोरी के किसी मामले को लेकर यहां पहुंची है और कुछ कागजात भी अपने कब्जे में लिए हैं। इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई से शहर के अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग की रेड जारी थी।