गुरुग्राम में वारदात : महिला की बेरहमी से हत्या, पति गिरफ्तार
गुरुग्राम के नाहरपुर कासन गांव में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। किराए के मकान में रह रही 26 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। संदेह के आधार पर महिला के पति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान अल्मोड़ा (उत्तराखंड) निवासी निशा के रूप में हुई है। करीब नौ महीने पहले ही उसने नाहरपुर कासन में रह रहे राजेंद्र से लव मैरिज की थी। राजेंद्र मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है और पिछले दस साल से गुरुग्राम में किराए के मकान में रह रहा था। दिसंबर 2024 में शादी के बाद दोनों साथ रहने लगे थे।
गुरुवार रात निशा खाना बना रही थी, तभी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि निशा गुस्से में चाकू लेकर राजेंद्र के पीछे दौड़ी। इसी बीच राजेंद्र ने बेलन उठाकर उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद राजेंद्र ने निशा का गला काट डाला और कमरे का गेट बंद कर अपनी ड्यूटी पर चला गया।
शुक्रवार सुबह आरोपी ने मकान मालिक को पूरी घटना बताई और घर से बाहर चला गया। मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से सने हथियार बरामद किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस हर एंगल से
कर रही जांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के पीछे वैवाहिक कलह प्रमुख कारण प्रतीत हो रहा है। निशा के मायके पक्ष को सूचना भेज दी गई है और वे गुरुग्राम के लिए रवाना हो चुके हैं। मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि आरोपी ने घटना को पहले से योजना बनाकर अंजाम दिया या यह अचानक झगड़े के दौरान हुआ।