मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रभारी कर्नल राठी ने कार्यकर्ताओं से किया विचार-विमर्श

झज्जर में जजपा की संगठन बैठक झज्जर, 15 जून (हप्र) झज्जर में जजपा की संगठन की बैठक रविवार को आयोजित की गयी। प्रभारी कर्नल राठी ने कहा कि उनकी पार्टी का सदस्यता अभियान आज से शुरू हो गया है।...
झज्जर में रविवार को पार्टी के सदस्यता अभियान के दौरान संगठन की मजबूती के लिए एकत्रित हुए जजपा के कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

झज्जर में जजपा की संगठन बैठक

झज्जर, 15 जून (हप्र)

Advertisement

झज्जर में जजपा की संगठन की बैठक रविवार को आयोजित की गयी। प्रभारी कर्नल राठी ने कहा कि उनकी पार्टी का सदस्यता अभियान आज से शुरू हो गया है। जिले में हलकास्तर पर पांच हजार नए सदस्य बनाए जाने का संकल्प लिया गया है। आने वाले समय में उनकी पार्टी का संगठन ऐसा विशाल दिखाई देेगा कि दूसरे दल टिक नहीं पाएंगे।

उन्होंने कि आने वाले समय में जिले के अंदर जजनर का वह संगठन दिखाई देगा जो कि चौ.देवीलाल के समय में होता था। जजपा कार्यालय झज्जर में जिले के चारों हलकों की बैठक हुई। इसमें जजपा के प्रभारी कर्नल राठी व नरेश द्वारका जिला सह प्रभारी के तौर पर मौजूद रहे।

कर्नल राठी ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर घर घर जाकर पार्टी की नीतियों और सदस्यता अभियान को मजबूत करने का आह्वान किया। मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान संजय दलाल ने की। पार्टी के जिला प्रवक्ता डॉ. विकास ने भी अपने विचार रखे। वहीं, 50 से अधिक युवाओं ने जजपा का पटका पहना।

इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष उपेंद्र कादियान, शीला गोदारा (महिला जिला अध्यक्ष), डॉ. नरेश दलाल, मास्टर राम चंद्र, राजू दलाल (हलका प्रभारी बहादुरगढ़), मिंटू ठेकेदार (हलका अध्यक्ष झज्जर),धर्मेंद्र गुलिया (हलका अध्यक्ष बदली), मास्टर राजीव दलाल (हलका अध्यक्ष बेरी), संदीप एहलावत (हलका अध्यक्ष बहादुरगढ़), मनोज पांचाल, कृष्ण सिलाना सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement