Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पलवल में भव्य वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप चौक का लोकार्पण

देशपाल सौरोत/हप्र पलवल, 30 मार्च सेक्टर-2 चौक पर अत्याधुनिक एवं भव्य वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप चौक का रविवार को केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लोकार्पण किया। पूर्व विधायक दीपक मंगला के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार इस अत्याधुनिक भव्य चौक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पलवल में भव्य महाराणा प्रताप चौक, भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा और सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण करते कृष्णपाल गुर्जर। साथ हैं खेल मंत्री गौरव गौतम, पूर्व विधायक दीपक मंगला व नप चेयरमैन डॉ.यशपाल। -हप्र
Advertisement

देशपाल सौरोत/हप्र

पलवल, 30 मार्च

Advertisement

सेक्टर-2 चौक पर अत्याधुनिक एवं भव्य वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप चौक का रविवार को केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लोकार्पण किया। पूर्व विधायक दीपक मंगला के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार इस अत्याधुनिक भव्य चौक का निर्माण पूरा होने से शहर की सुंदरता में चार-चांद लग गए हैं। नगर परिषद द्वारा निर्मित इस चौक पर ‘आई लव हमारा पलवल’ सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। चौक पर भगवान श्रीकृष्ण की भव्य और विशाल प्रतिमा बृजमंडल की महक देते हुए लोगों को भक्ति का संदेश देती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल ने की, इस मौके पर खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम, पूर्व विधायक एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री दीपक मंगला, जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, डॉ. हरेंद्र पाल राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला उपाध्यक्ष राजीव कत्याल, प्रवीण ग्रोवर, वीरेन्द्र शर्मा, जोंटी शर्मा पार्षद हथीन, वाइस चेयरमैन मनोज कुमार बंधु मौजूद थे। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा देश-प्रदेश सहित पलवल जिले में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला समय पलवल के विकास का होगा तथा पलवल जिले का और अधिक तेज गति से विकास होगा। सरकार की ओर से पलवल जिला को साफ-स्वच्छ बनाने के साथ-साथ सौंदर्यकरण किया जा रहा है। सरकार की ओर से पलवल में सड़कों का जाल बिछाया गया है और नेशनल हाईवे पर जाम से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया है। सरकार के कार्यकाल में पलवल जिला आगे चलकर विकास की नई बुलंदियां छुएगा। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर पलवल के विकास को और तेज गति से आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर राजपूत समाज की मांग महाराणा प्रताप की प्रीतिमा और खादर में महाराणा प्रताप द्वार को कृष्ण पाल गुर्जर ने स्वीकार की और उनकी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल जिले के नॉन स्टॉप विकास कार्यों की शुरूआत हो चुकी है। दीपक मंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जहां हरियाणा प्रदेश विकास की रफ्तार पकड़ रहा है, वहीं पलवल जिले में भी रिकार्ड विकास हुए हैं। पिछले लगभग 11 सालों से वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में पलवल ने विकास की रफ्तार पकडी है और आज पलवल कनेक्टिविटी में देश का नंबर वन शहर बन गया है।

Advertisement
×