ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

श्रीरामचंद्र सर्वदेव मंदिर का लोकार्पण, वियतनाम से आये पत्थरों को तराशकर तैयार की प्रतिमाएं

रेवाड़ी, 26 फरवरी (हप्र) कैलाशपुर (जाटूसाना की ढाणी) में बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र सर्वदेव मंदिर का जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ओमकारानंद सरस्वती महाराज ने लोकार्पण किया। विशिष्टातिथि सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, पूर्व सांसद व तिजारा से...
Advertisement

रेवाड़ी, 26 फरवरी (हप्र)

कैलाशपुर (जाटूसाना की ढाणी) में बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र सर्वदेव मंदिर का जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ओमकारानंद सरस्वती महाराज ने लोकार्पण किया। विशिष्टातिथि सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, पूर्व सांसद व तिजारा से विधायक बाबा बालक नाथ थे। कार्यक्रम का आयोजक सेना से सेवानिवृत्त व समाजसेवी मेजर डा. टीसी राव और उनका परिवार रहा।

Advertisement

इस मौके पर डॉ. डीसी राव ने कहा कि यह भव्य मंदिर 11 महीनों में पूर्ण हुआ है और मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठित की गई भगवान रामचंद्र, सीता माता, भगवान लक्ष्मण, भगवान श्रीकृष्ण, राधा रानी, भगवान शिव, हनुमानजी, मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, गणेश, माता शीतला, भैरव, शनि और नवग्रह प्रतिमाएं वियतनाम से आयातित पत्थरों को शिल्पकारों ने तराशकर तैयार किया है। इन सभी मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा भारत के प्रसिद्ध संतों द्वारा वैदिक विधि-विधान से हुई है।

डा. टीसी राव ने कहा कि इस आयोजन का समापन श्रीकृष्ण रासलीला के साथ किया गया, जिसमें भगवान शिव और पार्वती के विवाह की दिव्य झांकी प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त बंजारा ग्रुप द्वारा रेजांगला युद्ध का मंचन प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा। अतिथियों का शॉल या रंगीन चुनरी से सम्मान किया गया।

पुस्तक विमोचन व साहित्यिक प्रदर्शनी : इस अवसर पर पुस्तक विमोचन, साहित्यिक प्रदर्शनी व डॉ. टीसी राव द्वारा लिखित 50 पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें दो पुस्तकों ‘मर्यादा पुरूषोतम श्री रामचंद्र सर्वदेव मंदिर कैलाशपुर की आत्मा और गौरव’ व ‘शिव की शरण में आध्यात्मिक शांति की खोज की ओर’ का लोकार्पण किया गया।

Advertisement