गांव में हिंदू लड़की ने धर्म बदल कर मुस्लिम लड़के से किया निकाह
मामला नहीं सुलझा तो पहले तीन गांव और बाद में अठगामा खाप की पंचायत बुलाकर लेंगे कड़े फैसले
चरखी दादरी, 10 जुलाई (हप्र)
गांव महराणा में पांच दिन पहले धर्म परिवर्तन कर एक हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के से निकाह कर लिया था। अब इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बैठक कर सुलझाने का प्रयास आरंभ किया है। उनका मानना है कि इस प्रकरण से समाज में गलत संदेश गया है। दो दिन पहले हुई पंचायत में लड़का-लड़की को दाे दिन का समय दिया गया था। अब मामला नहीं सुलझा तो पहले तीन गांव और बाद में अठगामा खाप की पंचायत बुलाकर कड़े फैसले लेने की बात कही गई है।
हाईकोर्ट से सुरक्षा हासिल की
शादी के बाद जोड़े ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से सुरक्षा प्राप्त कर ली। पुलिस द्वारा गांव में लड़की व लड़के के घरों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं पुलिस की गाड़ी भी लगातार गश्त कर रही है। ग्रामीणों को मामले की जानकारी मिली तो पंचायती तौर पर मामला सुलझाने का प्रयास किया गया। दो दिन पहले गांव में पंचायत आयोजित कर लड़का-लड़की को दो दिन का समय दिया गया था। दो दिन बाद गांव के मौजिज लोग अठगामा खाप के संयोजक धर्मपाल महराणा की अध्यक्षता में गांव के सरपंच सहित जिला पार्षद व आसपास के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बृहस्पतिवार को सदर पुलिस थाना पहुंचे। जहां उन्होंने मामले को सुलझाने बारे चर्चा की। साथ ही लड़का-लड़की के परिजनों से बात करके कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से सुलझाने की बात कही।
अठगामा खाप के संयोजक धर्मपाल महराणा व पूर्व सूबेदार विष्णु ने कहा कि एक ही गांव के लड़का-लड़की द्वारा निकाह करने पर चर्चा की गई। धर्म परिवर्तन कर लड़की द्वारा मुस्लिम लड़के से शादी करना समाज में गलत संदेश देता है। ऐसे में दोनों को समझाकर उन्हें वापस मूल स्वरूप में लौटाने का प्रयास है। अगर दोनों में सहमति बनती है तो कानूनी प्रक्रिया से मामला सुलझवाएंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो पहले तीन गांव और बाद में अठगामा खाप की पंचायत बुलाकर फैसला लिया जाएगा। इस अवसर पर जिला पार्षद श्यामलाल महराणा, सरपंच मुकेश कुमार, पूर्व सरपंच भगत सिंह, पूर्व सरपंच दिनेश पातुवास सहित अनेक मौजिज ग्रामीण मौजूद रहे।